About Us
Jagrat News प्लेटफार्म का प्रमुख उद्देश्य निष्पक्ष पत्रकारिता के जरिए समाज के हर तबके में जागृति लाना हैं जिससे जाग्रत समाज का निर्माण हो सके। साथ ही हम विश्वसनीय खबरों का वो प्लेटफार्म है जहां आपको एक ही जगह देश दुनिया और राज्य की तमाम वो खबरें मिलेंगी जो आपको प्रभावित करती हैं।जाग्रत न्यूज आपको हिंदी भाषा में आपके क्षेत्र की तमाम वो खबरें आपके सामने पेश करेगा जो शासन प्रशासन की नजरों से बच गयी है या उससे उचित प्लेटफार्म नहीं मिला है। हमें आपके स्नेह की आवश्यकता है।Jagratnews को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सब्सक्राइब शेयर और फॉलो करें ।