कांग्रेस नेता अमित ओला का जन्मदिवस गायों को चारा एवं गुड़ खिलाकर मनाया

कांग्रेस नेता अमित ओला का जन्मदिवस गायों को चारा एवं गुड़ खिलाकर मनाया 

झुंझुनू । माननगर के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं ने झुंझुनू विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला का जन्मदिवस केक काटकर मनाया तथा गोपाल गोशाला में गायों को गुड़ एवं चारा खिलाया।

इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष खलील बुडाना, ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, पुर्व चेयरमैन तयब अली, उपसभापति राकेश झाझड़ीया, पार्षद प्रदीप सैनी, रामनारायण कुमावत, प्रेम कस्वा, अब्दुल्ला अगवान, मोहम्मद अख्तर, आज़म भाटी, राकेश राहड़, राजकुमार डीगरवाल, सलीम कबाड़ी, ताराचंद सैनी, रियाज चायल, राकेश झाझड़ीया, उमर कुरेशी, उम्मेद खान, केलाश कुमावत, विकास गुर्जर, संगीत गोठवाल, संदीप बुडानिया, सुनील महला, उम्मेद झाझड़ीया, नरेंद्र राहड़, नवीन कुमार, संदीप सीतसर, अफराज खोखर, फ्यूम,कुरेशी तोफिक रहमानी, आनंद ओला, रोहित व काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने