पंचायत में किये गये कार्यों की जांच व भुगतान रूकवाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

पंचायत में किये गये कार्यों की जांच व भुगतान रूकवाने  ग्राम पंचायत धमोरा पंचायत समिति उदयपुरवाटी जिला झुंझुनूं में निम्न नीचे दिये गये कार्यों की जांच व चालु कार्यों का निरिक्षण करवाकर भुगतान रूकवाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा 

1. खेमचन्द की ढाणी वार्ड नं. 13 में आबादी क्षेत्र से जगनराम महिपाल सिंह पुत्र तेजाराम के घर तक

जो सी०सी० सडक बनवाई जा रही है वह खातेदारी में हैं रास्ता कटान में नहीं है। सरपंच महोदय अपने पुस्तैनी मकानों तक सी०सी० सड़क बनवा रहा है भुगतान रुकवाया जायें। 2 ग्राम पंचायत धमोरा से जाखडों का बास पृथ्वीराम मंदिर होती हुई दक्षिण दिशा में सी०सी० सडक बिना कटान के रास्ते में डाली गई है वो भी जीर्ण शीर्ण हो चुकी हैं।

3.. धमोरा गोड से धमोरा सडक से खैरनाथ बाबा गर तक बिना कटान रास्ते पर सड़क बनाई जा रही

है जो नियम विरूद्ध है। 4 आदर्श नगर शिशपाल का बास से पूर्व की और जो सी०सी० सड़क बनवाई गई है वो जीर्ण शीर्ण हो चुकी है।

3. खेल मैदान स्वामियों वाला जोहड में खेल मैदान की सीमा पर पक्के डंडे दिवार और शौचालय एवं टंकी पर कितनी राशि खर्च की गई जाँच करवाई जावे एवं समतलीकरण व्यय राशि कितनी कब खर्च की गई सम्पूर्ण खेल मैदान पर पंचायत द्वारा किया गया सरकारी बजट की जांच करवाये। 6. ग्राम धमोरा से गोदारा की ढाणी की तरफ जो रास्ता जा रहा है उस रास्ते से दक्षिण की तरफ बाको की वाणी की तरफ जो ग्रेवल डाली गई वह आधी अधूरी हैं। रास्ते को समतल नहीं किया गया पानी भी नहीं डाला गया रोलर भी नहीं घुमाया गया रास्ता उबड खाबड़ पड़ा है। आने जाने और यातायात के साधनों में परेशानी आ रही हैं। कुछ जगह रास्ता कटान में भी नहीं है। 7. 1 नवम्बर 2020 से लेकर 30 जून 2024 तक पीने के पानी की जितनी भी टकिया बनी है यह निजी व्खातेदारों के घर निजी व्यक्ति को फायदे के लिये बनवाई गई है। जो नियम विरूद्ध है। सरकारी योजनाओं का जनहित में फायदा न पहुंचाकर अपने निजी व्यक्तियों को लाभ दिया गया है। 8. ग्राम पंचायत धमोरा में दक्षिण दिशा में टीले पर जर्जर टंकी के स्थान पर नई टंकी निर्माण करवाये बगैर ही एक लाख असी हजार का मुमताने उठाया गया जोधमोरा गांव से जमवाय माता मंदिर होता हुआ जो रास्ता घोलाखेडा जा रहा है उस रास्ते में गांव की बसावट से दूर खातेदारी की जमीन में बहादुर सिंह पुत्र जोरात्र सिंह के घर तक मैन रास्ते से करीबन 50.60 मीटर इंटर लॉकिंग सडक बना रखी है। वह जनहित में न होकर व्यक्तिगत फायदे के लिये बनाई गई है। व रास्ता भी कटानशुदा नहीं हैं जांच करवाकर भुगतान रोका जायें। 10. धमोरा से रघुनाथपुरा की तरफ जो रास्ता जा रहा उस रास्ते पर बिना कटानशुदा रास्ते पर ही

इंटर लॉकिंग सडक बनाई गई हैं जांच करवाये। 11. धमोरा जाखड मोड से धमोरा की तरफ जो मैन सडक जा रही है। आकडो वाली जोहडी में मैन सडक से सतवीर पुत्र मागीरथ जाखड के घर तक जो इंटर लॉकिंग सड़क का निर्माण करवाया है। वह रास्ता कटानशुदा नही होने की वजह से अवैध निर्माण करवाया है।

12. जमवाय माता सडक से नरेन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह के घर के पास से जिवराज सिंह, विक्रम सिंह, मांगु सिंह के घर तक इंटरलाकिंग सडक बिना कटान के रास्ते में बनाई गई है। 13. रविन्द्र सिंह पुत्र प्रेमसिंह वार्ड नं. 6 के घर से राजेन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह के घर तक बिना कटानशुदा खातेदारी की जमीन में सी०सी० सड़क बनाकर निजी व्यक्ति को लाखो रूपये का लाभ दिया 
गया है, जांच करवाई जाए 

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने