झुंझुनूंखेतड़ी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, पोलों ग्राउंड से एसडीएम कार्यालय तक निकाली विरोध रैली, एसडीएम को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग


Jagratnews: खेतड़ी,झुंझुनूं
खेतड़ी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, पोलों ग्राउंड से एसडीएम कार्यालय तक निकाली विरोध रैली, एसडीएम को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग 

झुंझुनू:_ 13/07/2024
#खेतड़ी अवैध खनन को लेकर आक्रोश 
जाग्रत न्यूज प्रधान संपादक नरेश सिंह 
खेतड़ी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर  ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने एडीजी पर अपने प्रभाव से क्षेत्र के लोगों को झुठे मुकदमों में फंसाने व पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। एसडीएम सविता शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि पुलिस विभाग में एडीजी का भाई की खेतड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है। मांइस नियमों के अनुसार लीज में छह मीटर की बैंच होनी चाहिए, जो इनकी लीजों में नहीं है। नियमानुसार एक दिन में एक शिफ्ट काम करने की अनुमति है, लेकिन इनके द्वारा दिन - रात खनन कार्य करवाया जा रहा है। ढाणी मोल्याला के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के पास लीज लगाकर खनन किया जा रहा है। लीज में होने वाली ब्लास्टिंग के कारण बच्चे स्कूल आने से डरते हैं तथा ब्लास्टिंग के पत्थर स्कूल परिसर में गिरते हैं। मनोज घुमरिया की मांइस में कई बार हादसे हो चुके है। इसके बावजूद भी उनका भाई पुलिस विभाग में उच्च पद पर अधिकारी होने के कारण प्रशासन पर दबाव बनाकर कार्रवाई नहीं की जाती है। गाडराटा पंचायत के प्रतिभानगर में सरकारी भूमि पर कब्जा कर मलबा डालकर पहाड़ बना रखा है। ढाणी शिशवाला में छह बीघा भूमि पर मलबा डालकर अतिक्रमण कर रखा है। एडीजी पद पर कार्यरत होने के कारण मनोज घुमरिया कि अवैध खनन व काले कारनामे के लिए पुलिस की सरंक्षण दिलवाता है। खेतड़ी क्षेत्र में एडीजी व उसके भाई का आतंक बढ़ने से जनता पर अत्याचार किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार की ओर से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र की जनता की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, रामसिंह गुर्जर, रोहिताश गुर्जर, संजय देव, दयाराम गुर्जर, सुभाष तातीजा, महिपाल सिंह निर्वाण, सुभाष कुमावत, डॉ सोमदत्त भगत, कैलाश स्वामी, निखिल शर्मा, सोनू अग्रवाल, हरेंद्र सिंह, छगनलाल जांगिड़, छोटेलाल पहलवान, बबलू अवाना, अजीत सिंह, रामनिवास लादी, प्रमोद स्वामी, मनीराम, सत्यवीर चिरानी, प्रभू गुर्जर, सुरेंद्र काजला सहित अनेक लोग मौजूद थे।

 पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर खेतड़ी

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने