पति ने अपनी पत्नी को ढूंढने की कलेक्टर से लगाई गुहार,
वार्ड 17 से भाजपा सदस्य शीला के पति राजेश डारा ने लगाई कलेक्टर चिन्मय गोपाल से गुहार
पंचायत समिति सदस्य शीला 6 जुलाई से घर से है गायब,
कहा-पंस सदस्य रोहिताश्व धांगड़ रात्रि चौपाल का नाम घर से लेकर गया था अपने साथ,
पत्नी जिंदा है या फिर कोई हुई है अनहोनी, प्रशासन खोज मेरी पत्नी,
आरोपी पंस सदस्य रोहिताश्व धांगड़ के खिलाफ पुलिस मे भी दिया है परिवाद,
वार्ड नंबर पांच से निर्दलीय सदस्य सुधा देवी भी है उसी दिन से गायब,
पुलिस अधीक्षक ने कहा परिवाद की जांच कर रहे हैं सदस्य अपनी मर्जी से गए हैं या फिर कोई दबाव
झुंझुनूं :_जाग्रत न्यूज प्रधान संपादक नरेश सिंह
चिड़ावा पंचायत समिति के वार्ड 17 से भाजपा सदस्य शीला के पति राजेश डारा ने जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल से अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई। जिला कलेक्टर से ग्रामीणों के साथ मिलने पहुंचे राजेश डारा ने कलेक्टर चिन्मय गोपाल से गुहार लगाई। और प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले में जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई
इस दौरान राजेश डारा ने बताया कि 6 जुलाई को चिड़ावा पंचायत समिति सदस्य रोहिताश्व धांगड़ उसके घर आया और प्रशासनिक रात्रि चौपाल का नाम लेकर घर से मेरी पत्नी शीला जो पंचायत समिति सदस्य उसे अपने साथ ले गया। उसके साथ तीन-चार और पंचायत समिति सदस्य महिला थी। अब मैं लगातार उनसे संपर्क कर रहा हूं ना तो पंचायत समिति सदस्य रोहिताश कोई जवाब दे रहे हैं और ना ही मेरी पत्नी का मोबाइल चालू है मुझे आशंका है कि कहीं मेरी पत्नी को जान से मार तो नहीं दिया इसलिए पुलिस प्रशासन से मेरी गुहार है कि मेरी पत्नी को जल्द से जल्द मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए।
वहीं शीला के पति राजेश डारा ने रोहिताश्व धांगड़ के खिलाफ सुल्ताना थाने में परिवाद भी दिया है जिसमें बताया है कि कि 6 जुलाई को रोहिताश्व धांगड़ उनकी पत्नी को मीटिंग के बहाने घर से अपने साथ ले गया। उसके बाद से वे अपनी पत्नी से किसी भी तरह से संपर्क में नहीं हैं। पंचायत समिति सदस्य धांगड़ पर अपहरण कर बंधक बनाने का आरोप लगाया है। वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि रोहिताश्व धांगड़ के खिलाफ दो जगह शिकायत मिली है। जिनकी जांच चल रही है।
प्रधान इंदिरा डूडी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा है मामला
प्रधान इंदिरा डूडी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की अगुआई कर रहे पंचायत समिति सदस्य रोहिताश्व धांगड़ पर दो महिला सदस्यों शीला और सुधा के पतियों ने उनके खिलाफ अपने-अपने क्षेत्र के थाने सुलताना और बगड़ में अपनी पत्नियों को अगवा कर बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों महिलाएं रोहिताश्व धांगड़ के साथ बाड़ेबंदी में हैं। फोटो पंचायत समिति सदस्य
एक टिप्पणी भेजें