झुंझुनूं नवलगढ़ के बाद बदराना जोहड़ के पास सड़क हादसा,यात्रियों से भरी लोक परिवहन बस बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी

झुंझुनूं
नवलगढ़ के बाद बदराना जोहड़ के पास सड़क हादसा,
यात्रियों से भरी लोक परिवहन बस बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी,
बस के शीशे तोड़ के घायलों को बाहर निकाला गया,
एक दर्जन घायलो को एंबुलेंस की मदद से नवलगढ़ के जिला अस्पताल ले जाया गया,
हादसे में बाइक सवार भी घायल, बाइक सवार के हाथ और मुंह पर आई हल्की चोट
बस झुंझुनू से जयपुर की ओर जा रही थी,
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने