*जिला कलक्टर ने लगाये बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे*हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए बढ़ती गर्मी में चलाये जा रहे "कुछ पल बेज़ुबानो के लिए" अभियान के तहत

*जिला कलक्टर ने लगाये बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे*
3 मई 2024 
हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए बढ़ती गर्मी में चलाये जा रहे "कुछ पल बेज़ुबानो के लिए" अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर चिन्मयी जी गोपाल द्वारा परिंडे लगाये गये और जिला कलक्टर ने निर्देशित किया की समय समय पर इन परिंडो की सफाई कर इनमे पानी की व्यवस्था करते रहे| यह पुण्य का कार्य है| 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) उम्मेद सिंह महला, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप इशरवाल, जिला सहायक सचिव सुदीप कुमार एवं नीरज कुमार मौजूद थे

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने