जानलेवा हमले के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार।


झुंझुनूं:_ 25 अप्रैल 
  जाग्रत न्यूज प्रधान संपादक नरेश सिंह  झुंझुनूं की गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामले में विकास कुमार उर्फ फौजी पुत्र शीशराम निवासी खेदड़ की ढाणी तन जाखल और रोहित भाखर पुत्र छोटुराम निवासी डूडीनगर तन भौड़की थाना गुढ़ागौड़जी को पकड़ा है।
आरोपियों ने 16 जनवरी को कुछ बदमाशों के साथ मिलकर टोडी निवासी विनोद कुमार पुत्र ओमप्रकाश पर उसके खेत में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया था। आरोपी कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए थे।
इस दौरान आरोपियों ने लोहे की राड, सरियों और पाइप से विनोद पर हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए थे। इस संबंध में विनोद के पिता ओमप्रकाश ने 18 जनवरी को विकास फौजी समेत तीन-चार अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया था।

थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के है। आरोपियों के खिलाफ पहले से गुढ़ागौड़जी थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी के मामले दर्ज है। आरोपी विकास कमार के खिलाफ चार व रोहित भाखर के खिलाफ एक मामला दर्ज है। थानाधिकारी ने
बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने