दूकिया अस्पताल में न्यूरो स्पाइन विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं प्रारंभ
न्यूरो की समस्याओं का ECHS, RGHS, MAA योजना में कैशलेश ईलाज की सुविधा वाला जिले का पहला अस्पताल
झुंझुनूं 23 अप्रेल। जाग्रत न्यूज प्रधान संपादक नरेश सिंह ईसीएचएस, आरजीएचएस, आयुष्मान आरोग्य योजना में न्यूरो संबधित समस्याओं के ईलाज हेतु दूकिया अस्पताल में न्यूरो स्पाइन विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं। अस्पताल संचालिका डॉ मोनिका दूकिया ने बताया कि डॉ बी सूर्यनारायण नायडू जो न्यूरो एंड स्पाइन विशेषज्ञ है 30 वर्षों का अनुभव रखते हैं अपनी नियमित सेवाएं 24x7 ढूकिया हॉस्पिटल में देगें। डॉ नायडू पहले मणिपाल हॉस्पिटल हैद्राबाद, उस्मानिया मेडिकल कॉलेज हैदराबाद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ उमराव सिंह कुलहरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि अस्पताल की सेवाओं में बिस्तार हुआ जिसका लाभ जिलेभर के विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों फोजी सरकारी कर्मचारियों सहित आमजन और उनके परिवार जनों को मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें