झुंंझूनूं जाग्रत न्यूज प्रधान संपादक नरेश सिंह
महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नए शोरूम का शुभारंभ
चिड़ावा क्षेत्र के गांव चनाना में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नए
शोरूम का शुभारंभ,
चनाना में कुआ बालाजी के सामने चारावास रोड़ पर प्रतिष्ठान का नया शोरूम शुरू हुआ
इस मौके पर ग्राहकों को आभूषण के मैकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट का विशेष ऑफर 30 अप्रेल तक दिया जाएगा
चिड़ावा क्षेत्र के गांव चनाना में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नए
शोरूम का आज शुभारंभ हुआ। महालक्ष्मी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान शेखावाटी क्षेत्र में अपने ग्राहकों को कुशल कारीगरी, विश्वसनीय सेवाओं के साथ उच्च गुणवत्ता और हॉलमार्किंग आभूषणों की सेवा दे रहा है। इस क्रम में आज चनाना में कुआ बालाजी के सामने चारावास रोड़ पर प्रतिष्ठान का नया शोरूम शुरू हुआ। महालक्ष्मी ज्वेलर्स ग्रुप के मनरुपसिंह माठ,महासिंह-जयसिंह माठ ने बताया कि इस अवसर पर ग्राहकों को आभूषण के मैकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट का विशेष ऑफर 30 अप्रेल तक दिया जाएगा। इस दौरान ज्वेलर्स ग्रुप के महासिंह माठ ने बताया की महालक्ष्मी ज्वेलर्स शेखावाटी क्षेत्र में अपनी कुशल कारीगरी व अनुभव के साथ उच्च गुणवत्ता और हॉलमार्क आभूषण की सेवा प्रदान कर रहा है महालक्ष्मी ज्वेलर्स अपने तीसरे भव्य शोरूम का आज 21 अप्रैल 2024 को चनाना में शुभारंभ किया, इस शुभ अवसर पर महालक्ष्मी ज्वेलर्स अपने ग्राहकों के लिए मेकिंग चार्ज में 20% की छूट 30 अप्रैल तक की है महालक्ष्मी ज्वेलर्स के दो अन्य शोरूम गुढ़ा गौड़जी और चिड़ावा में स्थित है
एक टिप्पणी भेजें