तथा पौधा रोपण करके अपने पर्यावरण संरक्षण अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य किया, विभिन्न देशों में अपने पौधारोपण अभियान के बारे में लोगों को बताया तथा पर्यावरण संरक्षण में अपनी महती भूमिका को निभाया और शेखावाटी के कल्चर को समझा तथा अपने और से पौधारोपण किया तथा पेड़ पौधों का वितरण किया
विदेशी मेहमान का भारत की धरती पर अपनी यादगार लम्हों को सजदीगी रूप देने के लिए यहां पौधा लगाकर अपनी यादगार को जीवित किया,यहां की सस्कृति को जीने तथा यहां लोगो से मिलने जुलने, लोगो का आपसी सहयोग, प्रकृति की खूबसूरती की तारीफ की ,राजस्थान से इनके मित्र और उनके घर वाले भी उपस्थित रहे
अमित जांगिड़ राजेश ढाका
एक टिप्पणी भेजें