राजस्थान जाट महासभा ने झुंंझूनूं मे भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को दिया समर्थन,

झुंंझूनूं :-जाग्रत न्यूज( प्रधान संपादक नरेश सिंह )
राजस्थान जाट महासभा ने झुंंझूनूं मे भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को दिया समर्थन,
राजस्थान जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष राजा राम मील ने झुंंझूनूं मे समर्थन की घोषणा,
हमारे संवाददाता से खास बातचीत मे राजा राम मील ने कहा- किसान और समाज हित मे सरकार का साथ जरूरी,
शुभकरण चौधरी दो बार हारे हुए हैं उन्हें जीताने से जिले की 36 कॉम का होगा लाभ,
कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला को लेकर कहा-उनके हारने से समाज को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, 
वो वर्तमान मे ओला विधायक है,जीतने से जिले के 5 साल तक कार्य रहेंगे अधूरे,
शुभकरण चौधरी के जीतने पर यमुना के पानी को किसानों तक लाने मे और अधिक प्रयास होंगे।
राजस्थान जाट महासभा ने झुंझुनू लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को अपना समर्थन दे दिया है। राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजा राम मील ने झुंझुनू जाकर शुभकरण चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की है । इस दौरान हमारे संवाददाता नरेश सिंह से खास बातचीत मे राजाराम मील ने कहा कि जिले और समाज के विकास के लिए सरकार में भागीदारी आवश्यक है। वर्तमान में भाजपा सरकार है।जिले मे किसानो और 36 कॉम के विकास के लिए शुभकरण चौधरी ही कार्य करवा सकते हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला को लेकर कहा कि वे भी जाट समाज का हिस्सा है लेकिन  वर्तमान में झुंंझूनूं विधानसभा से विधायक हैं उनके हारने से समाज को तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह विधायक तो रहेंगे। अगर वे जीतते हैं तो सरकार के विपक्ष में बैठेंगे जिससे जिले के कार्य जरूर अधूरे रहेंगे। वही यमुना के पानी को लेकर कहा कि शुभरकण चौधरी के जितने से झुंझुनू जिले के विकास में और गति मिलेगी यमुना नहर का  पानी जल्दी ही 1 लाख  हेक्टेयर में कृषि भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा तथा अधूरी रहे कार्यों को गति मिलेगी तथा विकास को गति मिलेगी। इस दौरान जाट महासभा जिलाध्यक्ष और सिंगनोर संरपच उम्मेद सिंह कुड़ी ने कहा कि जिलेभर में जाट महासभा के कार्यकर्ता शुभकरण चौधरी के समर्थन में प्रचार प्रसार में जुट गए। प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील राजस्थान जाट महासभा

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने