बसों में यात्रियों का सामान चुराने का वारंटी गिरफ्तार चिड़ावा पुलिस ने आरोपी 60 वर्षीय सरवर सांसी को हरियाणा के ईशरवाल से किया गिरफ्तार,जेएम कोर्ट चिड़ावा की तारीख पेशी से 20 वर्ष से फरार चल रहा था वारंटी

झुंझुनूं 
जाग्रत न्यूज प्रधान संपादक नरेश सिंह 
 जेएम कोर्ट चिड़ावा की तारीख पेशी से 20 वर्ष से फरार चल रहा था वारंटी,
आरोपी फरारी के दौरान पत्नी के साथ हरियाणा, आसाम एवं अन्य राज्यों में कचरा बीनने का काम भी करता रहा,
चिड़ावा पुलिस ने जेएम कोर्ट चिड़ावा की तारीख पेशी से 20 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी को हरियाणा के ईशरवाल इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी 60 वर्षीय सरवर पुत्र बरसालाल सांसी बसों में यात्रियों का सामान चुराने के मामले में पकड़ा गया था। उसे चिड़ावा पुलिस ने जसरापुर निवासी सीमा द्वारा 24 साल पहले वर्ष 2001 में दर्ज करवाए गए चोरी के मामले में पकड़कर जेल भेजा था। जमानत पर बाहर आने के बाद वह इस मामले में कोर्ट पेशी से लगातार गायब रहा। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ हरियाणा, आसाम एवं अन्य राज्यों में कचरा बीनने का काम भी करता रहा। मुखबिर से मिली सूचना पर सीआई विनोद सामरिया की अगुवाई वाली पुलिस टीम में शामिल हैड कांस्टेबल सुनिल कुमार, कांस्टेबल महेंद्र एवं अंकित ने उसे हरियाणा से धर दबोचा।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने