कर्नल किरोड़ी लाल बैसला की दूसरी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पीत कर दी श्रद्धांजलि

 जाग्रत न्यूज (प्रधान संपादक नरेश सिंह) झुंझुनु कर्नल किरोड़ी लाल बैसला की दूसरी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पीत कर दी श्रद्धांजलि

झुंझुनू _:उदावास देवनारायण मंदिर पर रविवार को स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी लाल बैसला की दूसरी पुण्यतिथि पर गुर्जर समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने बताया गुर्जर साहित्य पांच जातियों को 5% आरक्षण के लिए कर्नल किरोड़ी बैसला ने किया था लंबा संघर्ष रविवार को कर्नल किरोड़ी बैसला की प्रतिमा के सामने गुर्जर शहीद स्मारक उड़ा वास देवनारायण मंदिर में सभी समाज के लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर करनाल तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान करनाल तेरी नेक कमाई तूने सोई हुई गुर्जर जाति को जगाई इस मौके पर देवनारायण मंदिर के महंत बचनाराम गुर्जर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर एडवोकेट जनार्दन रावत बीरबल सिराधना बुडानिया प्रभु धाभाई हवलदार माखनलाल गुर्जर मनीष गुर्जर नरेश गुर्जर बलवीर गुर्जर शिवनाथपुरा अध्यक्ष पायलट ग्रुप उदयपुरवाटी राजेश कसाना मुरारी लाल गुर्जर देवसेना के अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना नीमकाथाना जिला अध्यक्ष राजेश खटाना हेमराज गुर्जर बुधराम रावत सहित लोगों ने कर्नल बैंसला के सिद्धांतों पर चलकर पालन करने की बात कही अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य पढ़ी-लिखी मां कर्ज मुक्त समाज तभी विकास कर पाएगा समाज

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने