झुंंझूनू धनूरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरा मे बुजुर्ग दंपति हत्याकांड प्रकरण,

झुंंझूनू
धनूरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरा मे बुजुर्ग दंपति हत्याकांड प्रकरण,
पुलिस ने प्रमेंद्र और प्रवीण को किया अरेस्ट,
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने किया मामले का खुलासा,
आरोपी मृतक दंपति के आरोपी पड़ोसी, कई महीनो से चल रहा था पगडंडी को लेकर विवाद,
वारदात के काम में लिए गए चाकू की तलाश जारी

झुंंझूनूं हत्या का खुलासा

जाग्रत न्यूज( नरेश सिंह प्रधान सम्पादक-झुंंझूनूं)   झुंझुनु के धनूरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरा मे बुजुर्ग दंपति हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने प्रमेंद्र को कांट और प्रवीण को आनंदपुरी गांव से अरेस्ट किया है । प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मृतक दंपति के आरोपी पड़ोसी हैं और उनके बीच पगडंडी को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि झुंंझूनूं  के धनूरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरा मे 70 वर्षीय रावतराम कुल्हरी और उनकी पत्नी 65 वर्षीय घोटी देवी  की हत्या की गई। मंगलवार शाम को पगडंडी पर बने गेट पर लगे ताले को पड़ोसी महावीर सिंह खींचड़ के बेटे प्रमेंद्र और प्रवीण काटने लगे। घोटी देवी ने मना किया तो दोनों भाई झगड़ा करने लगे।
इसी बीच प्रमेंद्र ने चाकू निकाला और घोटी देवी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पत्नी की आवाज सुनकर रावतराम बाहर आए तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में रावतराम के गर्दन, चेहरे और शरीर पर तीन-चार गहरे घाव हो गए। इससे दोनों लहूलुहान हो गए और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

दंपती की हत्या के बाद दोनों भाई मौके से बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते 3 घंटे में दोनों आरोपियों को पीछा कर पकड़ लिया फिलहाल पुलिस वारदात में काम में लिए गए चाकू की तलाश की कर रही है वही दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ भी जारी है।
SP राजर्षि राज वर्मा झुंझुनूं ने किया पूरा खुलासा

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने