Jagart news ( प्रधान संपादक: नरेश सिंह)
झुंझुनू :_ अतिरिक्त जिला कलेक्टर थोरी को देवसेना संगठन के पदाधिकारी ने व हीरामल देव महाराज समिति के पदाधिकारी ने विभिन्न मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में दिया ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल ने हीरामल देव महाराज के सभी मंदिरों को देवस्थान विभाग में शामिल करने की बात कही वही गुर्जर समाज की सरकारी महाविद्यालय में पढ़ने वाली सभी नियमित छात्रोंऔ को देवनानी भाग से मिलने वाली स्कूटी जल्दी दी जाए प्रदेश सचिव गुर्जर ने कहा कि 2023 2024 की पेंडिंग स्कूटी जल्द दिलाई जाए प्रतिनिधि मंडल ने गुर्जर समाज की वीर नारी पन्नाधाय का चैप्टर कक्षा 1 से 12 तक इतिहास भूगोल में पुन शुरू किया जाए शेखावाटी मे यमुना का जल 1994 के समझौते के तहत ही लागू किया जाए सरकार किसानों को लॉलीपॉप देकर गुमराह ना करें किसानों को नहर का पानी धरातल पर चाहिए काफी मुद्दों को लेकर दिया ज्ञापन इस मौके पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर देवसेना की नीमकाथाना जिला अध्यक्ष राजेश खटाना किशोरपुरा हीरामल देव महाराज समिति के अध्यक्ष सुमेर धाभाई हीरामल देव महाराज के गुरु धुडाराम चौहान बासडी और कोई देवसेना के गुढ़ा गोरजी तहसील अध्यक्ष हवलदार उम्मेद सिंह खटाना मुकेश कसाना राजेश गुर्जर पप्पू राजाराम सिराधना विजय गुर्जर सहित लोग रहे उपस्थित
एक टिप्पणी भेजें