इंटरव्यू नहीं, प्रैक्टिकल पर होगी भर्ती
अब 24956 पदों पर होगी सफाई कर्मचारियों की भर्ती
जाग्रत न्यूज़:नरेश डूडी प्रधान संपादक
कांग्रेस सरकार में उलझी सफाई कर्मचारियों की भर्ती को हरी झंडी मिल गई है। भर्ती 13184 पदों पर नहीं हो कर 24956 पदों पर होगी। इसी माह प्रक्रिया शुरू होगी। अबकी भर्ती इंटरव्यू पर नहीं प्रैक्टिकल पर होगी। आवेदन करने वालों से सफाई करवाई जाएगी। प्रैक्टिकल के दौरान सफाई का पैसा दिया जाएगा। भर्ती को लेकर मंत्री की डीएलबी और यूडीएच अधिकारियों में बैठक हो चुकी है। भर्ती पर एएजी की ओपीनियन के लिए फाइल भेजी गई। जहां से पॉजिटिव ओपिनियन आ चुकी है।
• सफाई भर्ती को लेकर स्थिति क्लियर हो चुकी है। फाइल एएजी के पास ओपीनियन के लिए भेजी है। यहां से सकारात्मक ओपीनियन आने की उम्मीद है। जैसे ही ओपीनियन आती है तो भर्ती प्रक्रिया शुरू की दी जाएगी। होकर.....सुरेश ओला, डायरेक्टर, डीएलबी
8 लाख आवेदकों को वापस नहीं करना होगा आवेदन पिछले साल भर्ती में आवेदन करने वालों को दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं है। पिछले साल 8 लाख आवेदन आए थे। हालांकि पुराने आवेदनकर्ताओं लोकेशन बदलने की छूट दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें