पिपलियां कला का ग्राम विकास अधिकारी काम को लेकर कितना गंभीर है, इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली। जब रायपुर उपखंड अधिकारी ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे तो ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही सामने आई। मौके पर एसडीओ के समक्ष ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने ग्राम विकास अधिकारी पर घर से काम करने और सरकारी दस्तावेजों को घर पर ले जाने के साथ ही दस्तावेजों में हेराफेरी करने के गंभीर आरोप लगाए। जिस पर जब एसडीओ जांच करने ग्राम विकास अधिकारी के घर पहुंचे तो ग्राम पंचायत की कई सरकारी फाइलें उसके घर मिली। जिसे गंभीर मानते हुए एसडीओ ने सारे रिकॉर्ड तो तत्काल सीज कर लिया और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
16 सीसी की चार्जशीट देने के निर्देश
जानकारी के अनुसार रायपुर उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार को पिछले कई दिनों से पिपलियां कलां के ग्राम विकास अधिकारी की कार्यशैली को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिस पर मंगलवार को एसडीओ मंगलवार को अचानक पिपलियां कलां ग्राम पंचायत पहुंच गए। जहां ना तो ग्राम विकास अधिकारी मौके पर मिला ना हो ग्राम पंचायत का कोई रिकॉर्ड। जिस पर एसडीओ ने वहीं से ग्राम विकास अधिकारी को कई फोन लगाए। लेकिन उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद सरपंच अनिकेत शाह और वार्ड पंचों ने एसडीएम के समक्ष ग्राम विकास अधिकारी की कार्यशैली को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए।
एक टिप्पणी भेजें