शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जोधपुर की एक विद्यालय में औचक निरीक्षण


Jagart news:_जोधपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वे एक के बाद एक सख्त एक्शन लेकर शिक्षा विभाग के बिगड़े ढर्रे के सुधारने में जुटे हैं।इसी कड़ी में अब मंत्री दिलावर ने जोधपुर में एक साथ तीन अधिकारियों को एपीओ कर दिया है।इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।शिक्षा मंत्री दिलावर ने यह एक्शन जोधपुर की भदवासिया स्कूल के हालात को देखकर लिया है। स्कूल के स्थिति देखकर मंत्री दिलावर खफा हो गए थे।उसके बाद उन्होंने स्कूल प्रिंसीपल अरुणा पंवार समेत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक इंसाफ खा और सीबीईओ सज्जाद हुसैन खान को एपीओ करने के निर्देश दे डाले। दरअसल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे।यहां वे औचक निरीक्षण करने के लिए भदवासिया के स्कूल पहुंच गए. वहां के हालात देखकर वे इस कदर खफा हुए कि उन्होंने यहां तक कह डाला कि यहां के अधिकारी ‘अधिकारी’ रहने लायक नहीं हैं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के औचक निरीक्षण में इस सरकारी स्कूल की पोल पूरी तरह से खुल गई. उन्होंने प्रधानाध्यापक कक्ष से उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया और उसके बाद कक्षाओं का निरीक्षण किया। दसवीं क्लास में एक बीएड इंटर्न को पढ़ाते देखा। वहां दूसरा कोई टीचर भी मौजूद नहीं था।शिक्षा मंत्री ने उन्होंने इंटर्न से कई सवाल पूछे। इस पर वह हड़बड़ाता हुआ नजर आया. उसके बाद शिक्षा मंत्री ने उसकी वहीं पर क्लास लगा डाली. उन्होंने इंटर्न से साइंस के फार्मूले पूछे।बाद में मंत्री ने कहा कि अब यह जांच का विषय है कि यह किसी के एवज में पढ़ा रहा है या सच में इंटर्न है।उन्होंने इंटर्न के पढ़ाने के मामले में भी जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री स्कूल में आ रही बदबू से भी नाराज हो गए. वे स्कूल के शौचालय देखने के लिए चल पड़े। शौचालय की व्यवस्था देखकर उन्होंने कहा कि लगता है यहां एक साल से पानी तक नहीं डाला गया. शिक्षा मंत्री के अचानक हुए इस दौरे से विभाग के अधिकारी और स्कूल के शिक्षक हक्के बक्के रह गए। निरीक्षण में अध्यापक और स्कूल की सुविधा पूरी तरह से फेल दिखी.।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने