एक के बाद एक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव। झुंझुनूं जिले में भी दिखा। रविवार को सुबह के समय शहर से गांव तक बरसात हुई, दो दिन में बादल छाए रहे। सूरज बादलों की ओट में ही छिपा रहा। इस दौरान सूरजगढ़ व मंडावा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 6-6 एमएम बरसात दर्ज की । बरसात के कारण जिलेभर मे अलसुबह से ही कोहरा है आज दिन में बादलों की आवाजाही के साथ कुछ जगह बरसात हो सकती है।
बारिश और नमी से रबी की फसलो को बेहद ज्यादा फायदा हो रहा है। बारिश और नमी से फसलों मे नेचुरल खाद का असर कर रही है। जिससे फसलो की तेजी से ग्रोथ जारी है।
7 फरवरी बाद विक्षोभ का असर खत्म होगा और मौसम साफ हो जाएगा। उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण वहां से आने वाली सर्द हवा जिले को प्रभावित करेगी और वापस सर्दी का असर बढ़ जाएगा। जिससे तापमान में गिरावट होगी
एक टिप्पणी भेजें