भोड़की के लाडले ने जीता नौकायन प्रतियोगिता में पदक

Jagrat news:_झुंझुनूं जिले के भोड़की गांव के लाडले ने  जीता नौकायन प्रतियोगिता में पदक।

 कोच कैप्टन रोहिताश गिल के सुपुत्र मितेश ने  पुणे  में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय नौकायन  मिक्स डबल प्रतियोगिता कांस्य पदक जीता है
पदक जीतने वाला यह होनहार युवा भारतीय सेना में कार्यरत है जो पिछले तीन वर्ष से पुणे में नौकायन प्रतियोगिता तैयारी में जुटा हुआ है

यह होनहार खिलाड़ी  कनाडा में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता  व गोवा में  हुए राष्ट्रीय खेलों में भी पदक जीत चुका है

  साथ नौकायन की डबल्स प्रतियोगिता में जो समय निकाल रहे हैं वह प्रदर्शन आगे भी जारी रखा तो  एशियाई खेलों व ओलंपिक खेलो
मैं पदक जीत सकते हैं

यह होनहार खिलाड़ी अपनी ताकत व ऊर्जा बढ़ाने के लिए देसी घी व गोंद के लड्डू नियमित रूप से खाता है
उसकी मम्मी मीना उसे नियमित रूप से पुणे लड्डू व घी भेजती रहती है।
भोड़की गांव के कई होनहार भी कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं 

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने