झुंझुनूंजिले मे नहर लाओ खेती बचाओ अभियानजिला कलेक्ट्रेट पर विभिन्न किसान संगठनों की संयुक्त आम सभा सभा मे विभिन्न उपखंडो से रैली के लेकर पहुचे किसान,यमुना जल महासंघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने की सभा

झुंझुनूं jagart news (नरेश डूडी प्रधान संपादक)
जिले मे नहर लाओ खेती बचाओ अभियान
जिला कलेक्ट्रेट पर विभिन्न किसान संगठनों की संयुक्त आम सभा 

झुंझुनूं किसानों की नहर लाने की मांग :_
झुंझुनू जिले में यमुना नहर का पानी लाने की मांग लगातार तेज होती जा रही है । यमुना जल महासंघर्ष समिति के बनैर तले कलेक्ट्रेट पर विभिन्न किसान संगठनों की संयुक्त आम सभा हुई। किसान वक्ताओं ने बताया कि झुंझुनू जिले के सातों ब्लॉक डार्क जोन घोषित हो चुके हैं । अब यहां पर किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा होने वाला है इसी को लेकर तीन दशक पहले शेखावाटी के झुंझुनू चूरू सीकर को यमुना पानी देने के लिए पांच राज्यों के बीच 1994 में यमुना समझोता बना था। जिसके तहत हरियाणा के ताजेवाला से पेयजल उपलब्ध होना था । समझौते को  लग‌भग 30 वर्ष हो चुके है लेकिन आज तक समझौते का क्रियान्वयन नही हुआ है। समझौते के क्रियान्वयन हेतु 31000 करोड़ की DPR तैयार हो चुकी है लेकिन हरियाणा सरकार व राजस्थान सरकार के बीच MOU नही होने तथा भारत सरकार की एजेन्सी केंद्रीय जल आयोग द्वारा तकनीकी अनुमोदन नही देने से प्रोजेक्ट को धरातल पर लागू नही किया जा सका है। इसी समझौते को लागू लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया है कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया।
 यशवर्धन सिंह शेखावत यमुना जल महासंघर्ष समिति पदाधिकारी

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने