डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर का पुनः झुंझुनू सीएमएचओ बनाने पर हीरामल देव महाराज समिति के भक्तों ने किया स्वागत

झुंझुनूं: jagrat news (नरेश डूडी प्रधान संपादक)डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर का पुनः झुंझुनू सीएमएचओ बनाने पर हीरामल देव महाराज समिति के भक्तों ने किया स्वागत

झुंझुनू जिले के नवनियुक्त डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर के सीएमएचओ बनने पर देवसेना के पदाधिकारी ने व हीरामल देव महाराज समिति के सदस्यों ने हीरामल देव महाराज के भक्तों ने साफा फूल माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया स्वागत देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने बताया कोरोना जैसी महामारी में बहुत से लोगों का जीवन बचाया था डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर ने इनके स्वास्थ्य संबंधित नेक कार्य को देखते हुए दोबारा सीएमएचओ पद की जिम्मेदारी दी प्रदेश के गुर्जर ने कहा कि डॉक्टर होता है भगवान का दूसरा रूप स्वागत करने वालों में देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर देवसेना की नीमकाथाना जिला अध्यक्ष राजेश खटाना किशोरपुरा एडवोकेट जनार्दन रावत हीरामल देव महाराज समिति के अध्यक्ष सुमेर धाभाई हीरामल देव महाराज के गुरु धुडाराम चौहान बासडी देवसेना के गुढ़ा गोरजी अध्यक्ष उम्मेद सिंह खटाना समाजसेवी राम बिहारी खटाना नांगली मुकेश कसाना देवनारायण मंदिर के महंत बचना राम गुर्जर रामकुमार रावत सहित लोगों ने किया स्वागत

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने