झुंझुनूं
नन्ही-नन्ही स्कूली छात्राएं आईएएस आईपीएस और ऊंचे पदों पर जाकर करना चाहती है देश की सेवा,
70% अल्पसंख्यक समुदाय की जरूरतमंद छात्राएं स ले रही है फायदा,
झुंझुनूं स्कूल - झुंझुनू में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जरूरतमंद बेटियों को पंख लगा रहा ताकि वे अपने सपनों को मूर्त रूप देकर आईएएस आईपीएस और उच्च पदों पर जाकर देश की सेवा कर सके। इस विद्यालय में किसी कारण वर्ष पढ़ाई से दूर रहने वाली जरूरतमंद बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है । विद्यालय में करीब 70% अल्पसंख्यक समुदाय की जरूरतमंद छात्राएं पढ़ रही हैं। प्रधानाध्यापिका समीरा बानो ने बताया कि इस विद्यालय में पढ़ाई के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं हैं।यहां बालिकाएं रहकर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं इस विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाई होती है तथा रहना खाना और पढ़ाई से संबंधित सभी व्यवस्थाएं निशुल्क है साथ ही प्राचार्या समीरा बानो ने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकारी योजना से स्थापित इस आवासीय विद्यालय का ज्यादा से ज्यादा फायदा ले ताकि जरूरतमंद बालिकाओं को उच्च क्वालिटी की शिक्षा मिल सके प्रधानाध्यापिका समीराबानो
एक टिप्पणी भेजें