jagrat news: एक महीने में ही सुमन, हवाई वापिस झुंझुनूं जिले में आए, तो जगदीश, लाखाराम, राजेश गएछह महीने पहले सुप्रिया हुई थी झुंझुनूं से एपीओ, अब मंडावा एसडीएम लगाई गई, चिड़ावा को छोड़ सारे एसडीएम बदले jagrat news:झुंझुनूं। तबादलों के बिग मानसून में आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची भी देर रात जारी हो गई। इसमें सबसे दिलचस्प यह रहा कि ऐसे अधिकारी भी है। जिन्हें झुंझुनूं एक महीने ही रास आया तो कुछ ऐसे भी अधिकारी है। जो एक महीने बाद फिर से झुंझुनूं जिले की आबो हवा में लौट आए है। जी, हां नवलगढ़ एसडीएम रही सुमन सोनल करीब एक महीने में ही वापिस झुंझुनूं जिले में लौट आई है। उन्हें सूरजगढ़ एसडीएम लगाया गया है।वे फिलहाल सलूम्बर के समेरी की एसडीएम है। इसी तरह मलसीसर एसडीएम पद से एक महीने पहले जयपुर शहर उत्तर एसडीएम लगाए गए हवाई सिंह यादव भी वापिस झुंझुनूं में आ गए है। उन्हें नवलगढ़ एसीएम लगाया गया है। इससे पहले भी हवाई सिंह यादव उदयपुरवाटी और नवलगढ़ के एसडीएम रह चुके है। यही हाल खेतड़ी एसडीएम जयसिंह का रहा है। वे चाहे फिलहाल नए जिले नीमकाथाना के खेतड़ी उपखंड में हो। लेकिर वे अब नवलगढ़ आ गए है। उन्हें नवलगढ़ एसडीएम लगाया गया है। जबकि पहले वे बुहाना एसडीएम भी रह चुके है।इसी तरह आरएएस सुप्रिया भी करीब छह महीने बाद फिर से झुंझुनूं जिले में मंडावा एसडीएम के पद पर आई है। करीब सालभर पहले सुप्रिया झुंझुनूं एसडीएम थी। तब उन्हें एपीओ किया गया था। फिलहाल सुप्रिया लाडनू एसडीएम है। वहीं झुंझुनूं जिले की आबो हवा में मलसीसर एसडीएम राजेश सुवालका, बुहाना एसडीएम जगदीश सिंह आशियां, नवलगढ़ एसडीएम लाखाराम रच—बस नहीं पाए और एक माह के करीब समय में ही उन्हें जिले से बाहर दूसरी जगहों पर लगाया गया है। सबसे बड़ा धमाका डॉ. नरेंद्र थोरी का हुआ है। जो करीब साढे पांच साल बाद फिर से एडीएम झुंझुनूं के पद पर पदस्थापित किए गए है। डॉ. थोरी 2018 में झुंझुनूं एडीएम थे। उनका कार्यकाल छोटा रहा। इससे पहले वे नवलगढ़ एसडीएम भी रह चुके है।सीधे शब्दों में जानिए कौन कहां लगा एसडीएम, शुक्रवार को आई आरएएस की तबादला सूची के अनुसार चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता ज्यों के त्यों अपने पद पर बने रहेंगे। इसके अलावा चंदन दुबे के तबादले के बाद खाली चल रहे एडीएम के पद पर डॉ. नरेंद्र थोरी को लगाया गया है। इसके अलावा पूर्व में नवलगढ़ एसडीएम रह चुकी सुमन सोनल को समेरी सलूंबर से सूरजगढ़, दिलीपसिंह को श्रीमाधोपुर से मलसीसर, पूर्व में झुंझुनूं एसडीएम रह चुकी सुप्रिया को लाडनूं से मंडावा, मौजमाबाद दूदू से हेमंत कुमार को बुहाना, आमेर से डॉ. सरिता शर्मा को झुंझुनूं, खेतड़ी से जयसिंह को नवलगढ़ एसडीएम लगाया गया है। नवलगढ़ से लाखाराम को मूंडवा नागौर, बुहाना से जगदीशसिंह ओसियां को सिणधरी बालोतरा, सूरजगढ़ से दयानंद रूयल को केकड़ी, झुंझुनूं से कविता गोदारा को बीकानेर उत्तर, मंडावा से ओमप्रकाश चंदेलिया को छत्तरगढ़ बीकानेर लगाया गया है। नवलगढ़ एसीएम प्रतिभा डोटासरा को सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार चूरू लगाया गया है।खेतड़ी और उदयपुरवाटी में भी बदले एसडीएम नीम का थाना जिले में शामिल खेतड़ी और उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारियों के भी तबादले हुए है। मोनिका सामोर को भदेसर चित्तौड़गढ़ से उदयपुरवाटी एसडीएम लगाया गया है। जबकि वर्षा शर्मा को पीपलू से खेतड़ी एसडीएम लगाया गया है।पिलानी में सात महीने बाद भी तहसीलदार नहीं इधर, पिलानी उप तहसील को तहसील स्तर पर क्रमोन्नत हुए करीब सात महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है। लेकिन अभी तक तहसीलदार का पदस्थापन नहीं हो सका है। पिलानी तहसील कार्यवाहक तहसीलदारों के सहारे चल रही है। शुक्रवार को आई भारी भरकम सूची में भी पिलानी में कोई भी तहसीलदार पदस्थापित नहीं किया गया है। जो चर्चा का विषय बन गया है।
अन्य तबादलो की बात करें तो उमेश जालान का झुंझुनूं ज्वाइंट कमिश्नर पद पर तबादला राजस्थान फाइनेंस सेवा के सीनियर अधिकारी उमेश जालान को जयपुर से झुंझुनूं ज्वाइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी विभाग पद पर लगाया गया है। उमेश जालान वर्तमान में राजस्थान सरकार में कर अनुसंधान अधिकारी वित्त विभाग जयपुर से स्थानान्तरण होकर झुंझुनूं आ रहे हैं। विदित है कि उमेश जालान झुंझुनूं के ही वरिष्ठ समाजसेवी विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े स्वर्गीय नरोत्तमलाल जालान के पुत्र है तथा राजकीय सेवाओं में काफी लंबे अंतराल के दौरान झुंझुनूं में भी स्टेट जीएसटी विभाग में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।
Jagrat news:
इसी प्रकार अजमेर डिस्कॉम के एसई के पद पर महेश टीबड़ा ने किया ज्वाइनअजमेर डिस्कॉम एसई के पद पर महेश टीबड़ा ने गुरुवार को ज्वाइन किया। टीबड़ा सीकर एक्सईएन पद से झुंझुनूं आए है।इस अवसर पर निवर्तमान अधीक्षण अभियंता ओपी महला एवं एओ शेरसिंह मान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें