झुंझुनू की बेटी मधु शेखावत ने राजस्थान का देश में नाम किया रोशन,

झुंझुनूं जाग्रत न्यूज (प्रधान संपादक: नरेश डूडी)
झुंझुनू की बेटी मधु शेखावत ने राजस्थान का देश में नाम किया रोशन,
मधु शेखावत ने आरबीआई ग्रेड-बी डीएसआईएम मे ऑल इंडिया 10वीं रैंक की अर्जित,
सूरजगढ़ के चौराड़ी अगुनी निवासी चरण सिंह शेखावत की पुत्री है मधु शेखावत,
मधु शेखावत की सफलता पर परिजनों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर
मधु राजपूत समाज की पहली बालिका बनी जो RBI में मैनेजर पद पर करेगी कार्य
शेखावत ने कहा -अभिभावकों और गुरूजनों के सपोर्ट से मिला मुकाम
साथ ही महिलाओं से पर्दा प्रथा से बाहर निकलकर दुनिया जीतने की अपील,

झुंझुनूं  जीतने की जिद हो तो आपको कोई रोक नहीं सकता। इसी जीत के जुनून और अपने हौसलों की उड़ान से झुंझुनू जिले की बेटी मधु शेखावत ने राजस्थान का देश भर में नाम रोशन किया है । मधु शेखावत ने आरबीआई ग्रेड-बी डीएसआईएम मे ऑल इंडिया10वीं रैंक अर्जित की। अब मधु शेखावत देश की अर्थव्यवस्था संभालने वाले रिजर्व बैंक आफ इंडिया में मैनेजर के पद पर काम करेगी । मधु शेखावत का शुरुआती सालाना पैकेज करीब 32 लाख रुपए होगा। मधु शेखावत झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के चोराड़ी अगुनी निवासी चरण सिंह शेखावत की पुत्री है ।संभवत राजपूत समाज से पहले बालिका है जो इतने बड़े पद पर पहुंची हैं। मधु शेखावत की सफलता समाज को भी एक प्रेरणा देंगी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मधु शेखावत ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरे अभिभावकों ने मुझे खूब सपोर्ट किया । साथ ही कहा की समाज की अन्य बालिकाओं को भी उनके अभिभावक सपोर्ट करे तो वो भी इससे बड़े मुकाम पर पहुंच सकती है और देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकती हैं।
मधु शेखावत के पिता चरण सिंह शेखावत ने बताया कि उनकी बेटी की पढ़ाई किसी बड़े कोचिंग संस्थान की कभी मोहताज नहीं रही । उन्होंने घर रहकर एक टारगेट बनाया और इस टारगेट को अचीव करने के लिए सभी ने मधु शेखावत को प्रेरित किया और हर संभव मदद की।
परिजनो ने बताया की सोशल मीडिया पर बेवजह टाइम स्पेंड करने वाले युवाओं से भी आग्रह किया कि वे अपने भविष्य को बनाने के लिए सिर्फ अपने टारगेट पर ध्यान देकर नियमित पढ़ाई करें।
मधु शेखावत की सफलता पर उनके परिजनों ने भी जमकर खुशी मनाई।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने