झुंझुनूं
तेलंगाना राज्य के गोशामहल भाजपा विधायक टी राजा आए झुंझुनूं,
विधायक टी राजा केशव संत-समागम कार्यक्रम मे की शिरकत,
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे संत और जनसमूह की रही मौजूदगी
इससे पूर्व झुंझुनूं पहुचने पर ठाकुर राजासिंह ने रानी शक्ति मंदिर मे किये दर्शन
झुंझुनूं टी राजा विजिट एवीबी
एंकर- तेलंगाना राज्य के गौशाला गोशामहल भाजपा विधायक टी राजा आज झुंझुनू दौरे पर रहे यहां झुंझुनू में ठाकुर राजा सिंह ने रानी शक्ति मंदिर में दर्शन के इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों ने भव्य स्वागत किया इसके बाद विधायक टी राजा केशव में आयोजित संत समागम कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम मे विभिन्न संप्रदाय के संतों ने भी शिरकत की।
इस दौरान विधायक टी राजा ने कार्यक्रम मे संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने समाज धर्म के प्रति आस्था की भावना रखने से राष्ट्र मजबूत बनेगा। हिंदू समाज को तोड़ने के लिए विभिन्न जेहादी मानसिकता की ताकते लगी हुई जो धर्मान्तरण, लव जेहाद के कार्य कर रही है। उनके खिलाफ संगठित होकर लड़ने की आवश्यकता है।
एक टिप्पणी भेजें