झुंझुनूं
कस्टम चोरी के सोने सहित 25 लाख 50 हजार रूपये जप्त
झुंझुनू। जागृत न्यूज:_
झुंझुनू में जिला स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए। अवैध सोने के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से करीब 25 लाख रुपए पुलिस ने जप्त किए हैं।
झुंझुनू पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू के इंदिरा नगर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो की कस्टम चोरी का सोना बेचने के लिए आए थे जिनके पास से 25 लाख 50हजार नगदी भी जप्त की है। sp ने बताया कि कपिल नामक एक व्यक्ति जो रामगढ़ सेठान जिला सीकर का रहने वाला है वह विदेश से यात्रा करके आया और उसके पास अवैध सोना था जो कि कस्टम चोरी का था झुंझुनू शहर के इंदिरा नगर में बेचने के लिए आया जिस पर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपिल के साथ विनोद कुमार निवासी फतेहपुर राहुल निवासी दादिया समर सिंह निवासी बल्हारा को गिरफ्तार किया है ।आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
एक टिप्पणी भेजें