झुंझुनू के मलसीसर में किसानों का प्रदर्शन देखें क्या किया किसानों ने

झुंझुनूं के मलसीसर में किसान परेशान, जीएसएस का किया घेराव,

झुंझुनूं(jagrat news)

अघोषित बिजली कटौती के चलते रबी की फसल की सिंचाई बाधित होने से किसान परेशान है । वहीं आमजन भी बिजली कटौती से परेशान है। इसी को लेकर आज मलसीसर के डाबरी धीर सिंह में ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव किया। ग्रामीणों ने खेती में सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता इनदिनों फसलों में ज्यादा है। लेकिन विद्युत कटौती के चलते ट्यूबवेल नहीं चल रहे हैं इस वजह से किसान परेशान है। ग्रामीणों ने कई बार बिजली अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो आज किसानों ने जीएसएस का घेराव किया ग्रामीण अरुण शर्मा ने बताया कि इस साल बहुत बिजली कटौती हुई जिसके चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने