झुंझुनूं
मुकुंदगढ़ पुलिस ने उदयपुरवाटी बैंक में हथियार सहित डकैती के प्रयोजन में आरोपी सुरेन्द्र उर्फ टींकू उर्फ टोनी गिरफतार,
आरोपी सुरेंद्र उर्फ टिंकू है आदतन अपराधी,
मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पीपराली सीकर से किया दस्तयाब,
झुंझुनूं
झुंझुनूं की मुकुंदगढ़ पुलिस ने उदयपुरवाटी बस स्टैण्ड पर बैक में हथियारों सहित डकैती की तैयारी के प्रयोजन मे शामिल वांछित आरोपी सुरेन्द्र सैनी उर्फ टींकू उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकुंदगढ़ थाने का आदतन अपराधी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीपराली चौराहा सीकर से आरोपी को दस्तयाब किया।
बैक में हथियारों सहित डकैती की तैयारी के प्रयोजन के दौरान उदयपुरवाटी पुलिस कार्रवाई मे आरोपी साथियों के साथ फरार हो गया था। मुकुंदगढ़ थाना अधकारी सरदारमल चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें