मेहाड़ा पुलिस की अवैध खनन पर कार्रवाई

मेहाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के बाडलवास के बाढ की ढाणी से अवैध लौहा अयस्क से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि देर शाम को कांस्टेबल चौखाराम ने सूचना दी कि बाढ की ढाणी तन बाडलवास मे एक ट्रेक्टर ट्रॉली में अवैध लौह अयस्क भरा हुआ है। सूचना पर पहले से ही एचसी अमरसिंह व चौखाराम मौजा की ढाणी आम रास्ते पर पहले से ही मौजूद थे। उक्त लोगों को लेकर बाढ की ढाणी तन बाडलवाल पहाडी क्षेत्र मे पहुंचे तो वहा देखा की एक ट्रेक्टर ट्रोली जिसमें लौह अयस्क भरा हुआ दिखाई दिया। जैसे ही पास में पहुंचे ट्रेक्टर चालक के पास में बैठा हुआ व्यक्ति पहाड़ियों की तरफ भाग गया। चालक भी भागने का प्रयास किया तो उसका पीछा कर मौरूंड तन नागल चौधरी हरियाणा निवासी कर्मवीर पुत्र कैलाशचंद गुर्जर को दबोचा। चालक से लौहा अयस्क के बारे में पुछताछ की तो उसने बताया कि बाडलवास पहाडी क्षेत्र से भरकर लाना बताया। बाडलवास पहाडी प्रतिबंधित क्षेत्र में लौह अयस्क खनन कर ट्रेक्टर मे परिवहन करने के लिए कागजात नही मिले। दुसरे साथी के बारे में पुछताछ की तो उसने बताया कि बाढ की ढाणी तन त्योंदा निवासी ईश्वरसिंह उर्फ पहलवान उर्फ गब्बर पुत्र जगदीश जाति गुर्जर होना बताया। चालक ने बताया कि ईश्वरसिंह ही लोह अयस्क पत्थर पहाडी क्षेत्र से खनन कर भरवाता है। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक कर्मवीर को अवैध लौहा अयस्क परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रेक्टर मय ट्रॉली व पास में ही खड़़ी मोटर साईकिल को जब्त कर लिया।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने