झुंझुनूं
बीबासार प्रीमियर लीग 2023 ओपन टूर्नामेंट का समापन,
सात विकेट से हांसलसर को हराकर मुकुंदगढ ने कप पर किया कब्जा
समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र भाम्भू ने की शिरकत,
विजेता प्रतिभागियों को टॉफी और नगद इनाम देकर किया पुरस्कृत,
झुंझुनूं (जाग्रत न्यूज)
झुंझुनूं के बीबासर मे आयोजित प्रीमियर लीग ओपन टूर्नामेंट 2023 का समापन हो गया।
फाइनल मैच मे मुकन्दगढ ने हांसलसर को 7 विकेट से हराकर कप पर कब्जा किया।
समापन समारोह मे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र भाम्बू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता प्रतिभागियों को टॉफी और नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया
समारोह को संबो
धित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने खेलों को सामाजिकता को सुदृढ करने का एकमात्र उपाय बताते हुए कहा कि खेलों से सुहृदयता ,सौहार्द्र व भाईचारे जैसी भावनाएं अनायास सीखी जाती हैं , जिनका समाज के निर्माण में प्रत्यक्ष योगदान होता है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र भाम्बू की तरफ से विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21000 रु , उपविजेता को 11000 रु तथा मैन ऑफ द सीरीज को 2100 रु का इनाम दिया ।
इस दौरान ये रहे मौजूद-
कार्यक्रम में शीशराम भिच्छर , हरलाल डाँगी , प्रीतम डाँगी , अंकित डाँगी , नरेंद्र शेखावत , विजय डाँगी , दिनेश भिच्छर , बूंटीराम डांगी , जयप्रकाश डांगी , ताराचंद डाँगी , विक्रम डांगी , निवासी डांगी , रोहिताश , जय सिंह , शीशराम डांगी , रामप्रसाद , मनीराम , रामकिशन , सुभाष , सुरेश , महेश , सुधीर , प्रताप , सुधीर ,अभिषेक डाँगी ,विकास डाँगी ,कमल कुमावत ,राजेन्द्र सैन ,प्रवीण डाँगी , सुरेन्द्र डाँगी सहित बड़ी संख्या में टीमों के खिलाड़ी एवं गांव के गणमान्य लोगों के साथ युवा साथी उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें