झुंझुनूं
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड के नेतृत्व में युवाओं ने उठाई आवाज,
गुढ़ागौड़जी तहसील सहित उदयपुरवाटी का आंशिक भाग यथावत रखने की मांग,
23 ग्राम पंचायतें,17 पटवार हल्का, पांच गिरदावर हल्का की नीमकाथाना से 60KM दूरी,
सभी पंचायतें भौगोलिक दृष्टि से पड़ती है झुंझुनू मुख्यालय के नजदीक,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप आमजन को सुविधा के लिए बनाए हैं नवीन जिले,
जनहित मे प्रभावित पंचायतों को झुंझुनू में रखी जाए यथावत,
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र
झुंझुनूं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को सुविधा के लिए प्रदेश में नवीन जिले बनाने की घोषणा की है। नीमकाथाना बनने से आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है तो वही उदयपुरवाटी और गुढ़ा गौड़जी तहसील के लोगों में खासा विरोध भी है। जिसको लेकर आमजन आंदोलन के मूड में आ रहा है। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुधींद्र मूंड के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा गया
इस दौरान सुधींद्र मूंड ने बताया कि गुढ़ागौड़जी तहसील सहित उदयपुरवाटी की 23 ग्राम पंचायतें,17 पटवार हल्का, पांच गिरदावर हल्का की नीमकाथाना से 60KM दूरी है और ये सभी झुंझुनू मुख्यालय से 20 से 25 किलोमीटर दूरी पर है।सभी पंचायतें भौगोलिक दृष्टि से झुंझुनू मुख्यालय के नजदीक है। इन सभी को झुंझुनू में ही यथावत रखा जाए नहीं तो जनमानस बड़ा आंदोलन करने के मूड में है।
एक टिप्पणी भेजें