मूल्य वृद्धि और महंगाई के विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन
Jagrat news(news desk)
झुंझुनूं। बेतहाशा मूल्य वृद्धि से बढ़ रही महंगाई के विरोध में आज भारतीय मजदूर संघ ने झुंझुनू जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग रखी की राज्य और केंद्र सरकार को महंगाई को नियंत्रण करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर भारतीय बाजार को नियंत्रण किया जाए ताकि महंगाई से आम आदमी के साथ मजदूर वर्ग को भी राहत प्रदान मिल सके। भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने मांगों के बारे में बताया कि उत्पादन करता द्वारा वस्तु की लागत मूल्य की घोषणा को अनिवार्य करने का कानून बनाया जाए,आवश्यक वस्तु एवं पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य भर्ती पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य सरकार की वेट कम की जाए। वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी का बहाना कर कंपनियों द्वारा अनुचित लाभ कमाया जा रहा है ऐसी कंपनियों पर वस्तु अधिनियम अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाए खाद्य तेल और दालों अन्य खाद्य पदार्थों के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दीर्घकालीन योजना बनाई जाए उन्होंने बताया कि मंहगाई बढ़कर 6% सीमा के पार हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूल्य में बढ़ोतरी के नाम पर देश में खाद्य तेल और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिसके तहत है आम जनता के साथ श्रमिक व कर्मचारी वर्ग पूरी तरह से प्रभावित हुआ है इसको कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को ठोस प्रबंध नीति अपनाकर मजदूरों को राहत प्रदान करें।
एक टिप्पणी भेजें