अडूका में गोचर भूमि बचाने के लिए ग्रामवासियों का धरना छठे दिन भी धरना जारी,चिड़ावा थाने का घेराव
चिड़ावा। अशोका में गोचर भूमि बचाने के लिए ग्राम वासियों का धरना छठे दिन भी जारी रहा। धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा ने बताया कि आज चिड़ावा थाने का घेराव करेंगे। ग्रामवासियों में भारी आक्रोश की भावना बनी हुई है। किसान सभा के कामरेड बंजरग बराला ने कहा कि किसी भी हालात में गोचर भूमि पर कब्जा नहीं होने देंगे। देवसेना के धर्मपाल गुर्जर केशरीपुरा ने कहा है कि मर मिट सकते हैं पर भु-माफियों को किसी भी हाल में कब्जा नहीं करने देंगे। ग्रामवासियों ने कहा है कि हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर सैकड़ों महिलाएं भी मोजूद रही। इस दौरान सरपंच शीशराम,संतु सिराधना, भगवानाराम, महिपाल,शंकर मेघवाल,पालाराम,हरिराम, महावीर,धनकड़ गुर्जर,मनरूप, ओमप्रकाश,कासु हजारी,अमीलाल गुर्जर,भगवानाराम गुर्जर, हीरालाल गुर्जर,प्रकाश गुर्जर,लकजी राम मेघवाल,मनोज स्वामी, राजकुमार मास्टर,मदन मास्टर, चंद्रपाल मेघवाल,अन्य संगठन देवसेना पायलट बिग्रेड, अखिल गुर्जर महासभा एवं किसान सभा ने समर्थन किया।
एक टिप्पणी भेजें