प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान के अंतर्गत शुरू किया पौधारोपण
सूरजगढ़ क्षेत्र के भावठड़ी सरपंच सुनील कुमार धायल व स्टैंड विद नेचर संस्था के नेतृत्व में प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। इस अभियान में स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्यों ने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अभियान में पूर्व सरपंच हनुमान श्योराण, सरपंच सुनील धायल, नव चयनित आरएएस अमिता अजय सीघड़, डॉ नरेंद्र श्योराण, ओमप्रकाश शेखावत, प्रधानाध्यापक राजकुमार धायल, सुनील पारीक, सवाई सिंह, गिरधारी अग्रवाल, अध्यापक रामकुमार धायल, प्रमेंद्र शेखावत, नरेश श्योराण, विकास श्योराण, विकास श्योराण, अभिषेक श्योराण, आशु शेखावत, कृष्ण, अंकित, मनीष, विजय, पर्वत शेखावत व स्टैंड विद नेचर के सदस्य मंदीप निर्मल ने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में सहयोग दिया।
सरपंच सुनील धायल ने बताया कि भावठडी में एक हजार पौधे लगाकर इनकी इनकी रक्षा व सुरक्षा की जाएगी, साथ ही इन पेड़ों के संरक्षण के लिए सवाई सिंह व स्वयं ने जिम्मेदारी ली। सरपंच सुनील धायल व मंदीप निर्मल ने सभी पर्यावरण प्रेमीयों का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें