Dr. Shyama Prasad Mookerjee's birth anniversary,जिले भर में हजारों पौधे लगाए

भाजपा कार्यकताओं ने दी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि।

Dr. Shyama Prasad Mookerjee's birth anniversary

Jagratnews.com(Pradeep Gadhwal)

झुंझुनू। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार  23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से शुरू करके 6 जुलाई उनके जन्मदिवस तक पार्टी द्वारा पूरे जिलेभर में बूथ स्तर तक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया,  जिसके अंतर्गत जिले भर में हजारों पौधे लगाए गए। शर्मा ने बताया कि  जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की अगुवाई में पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में डॉ मुखर्जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष मावंडिया ने बताया कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसमें भारतीय संविधान के अतिरिक्त अन्य कोई संविधान नहीं चल सकता , इसको लेकर डॉ मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, वही कश्मीर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, जिला मंत्री संजय मोरवाल,शहर महामंत्री दलीप सैनी, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी, रामनिवास सैनी, अब्दुल माजिद अब्बासी,मनीष सैनी, पुरुषोत्तम सैनी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने