मेडिकल छात्र ने बनाया हॉलीवुड के दिल की धड़कन विन डीज़ल को अपना फैन
Jagratnews.com(प्रदीप गढवाल)। कोरोना महामारी के कारण सभी देशों ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है। लेकिन एक कलाकार की कला इस सीमा के बंधन को पार करने में सफल रही है।जयपुर मूल के बैंगलोर में पढ़ने वाले मेडिकल छात्र तन्मय दत्त शर्मा ने अपने बनाये गए स्केचेस से न केवल हॉलीवुड की धड़कन विन डीज़ल को अपना फैन बना लिया है बल्कि विदेशो से सीमाओं को लाँघ कर उन्हें ढेरों लाइक्स मिल रहे हैं।
तन्मय के पिता रमेश शर्मा भी आयुर्वेद चिकित्सक जो इंदिरा नगर स्थित आयुर्वेद अस्पताल झुंझुनू में सेवारत हैं ।उन्होने जानकारी देते हुए बताया की तन्मय दत्त शर्मा 6 वर्ष की आयु से कर रहा हैं।
स्केचिंग तन्मय दत्त शर्मा एक 20 साल का एम बी बी एस का छात्र है जो अपनी स्केचिंग से जो कोई भी स्केच बनाता है उसमें जान डाल देता है। तन्मय 6 साल की उम्र से पेंसिल स्केच बना रहा है और उसने यह कला किसी से नहीं सीखी है। अभ तक लगभग 350 स्केच बना चूका है और आगे भी जारी रखना चाहता है। वैसे तो तन्मय के सभी स्केच बहुत पसंद किए जाते हैं लेकिन उनके द्वारा बनाए गए विन डीज़ल के स्केच तो स्वयं विन डीज़ल को भी हैरान कर देते है।
उन्होंने यानी हॉलीवुड मेगा स्टार विन डीज़ल ने बहुत बार तन्मय द्वारा बनाए स्केच की तारीफ कर अपने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। तन्मय ने पिछले कुछ सालों में न केवल विन डीज़ल बल्कि कई अन्य हॉलीवुड स्टार्स के स्केचेस बनाए हैं, जिसमें ड्वेन ' द रॉक' जॉनसन, लूडाक्रिस, रायन गॉस्लिंग बहुत फेमस हुए हैं।
प्रेरणा तन्मय कहते हैं कि उन्हें यह सब करने की प्रेरणा अपने पिता व दादाजी से मिली है। वे उन्ही की तरह मुझे भी बेहतर इंसान बनना चाहते है और अपनी चिकित्सा व कला से लोगों की सेवा करके उनका दिल जीतना चाहता है।तन्मय अपनी कला से न केवल कला की दुनिया को समृद्ध कर रहा है अपितु मेडिकल में भी उचाईयों को छूना चाहता है। वर्तमान में वह श्री देवराज अर्स मेडिकल कॉलेज से एम बी बी एस कर रहा है। तन्मय का कहना है कि एक अच्छा कलाकार भी अच्छा डॉक्टर बन सकता है और वह यह भी कहते है कि " विन डीज़ल ने मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित कीया है और अगर वह बहुआयामी हो सकते हैं तो मैं क्यों नहीं "।
एक टिप्पणी भेजें