Rajasthan school reopen ,प्रदेश में 7 जून से खुलेंगे स्कूल, शिक्षकों को ये करना होगा काम,

 

प्रदेश में 7 जून से खुलेंगे स्कूल, शिक्षकों को ये करना होगा काम, पढ़ें गाइडलाइंस

Rajasthan school reopen 7 jun



Jagratnews.com-

कोविड-19 महामारी के बीच राजस्थान के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र 2021-22, 7 जून से शुरू होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं, इस दौरान विधार्थीयों की क्लास नहीं लगेंगी,सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ ही स्कूल आ सकेगा।साथ ही जब तक सार्वजनिक परिवहन नहीं चलते तब तक मुख्यालय से बाहर वाले शिक्षकों को संस्था प्रधान आने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा। विभाग द्वारा नए शैक्षिक सत्र की समय सारिणीका घोषित की जा चुकी है।

राजस्थान सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक इस संबंध में गाइडलाइंस जारी की हैं जिसमें बताया गया है कि 19 जून तक रोटेशन से फील्ड में विजिट करने वाले शिक्षकों और रोटेशन से स्कूल में उपस्थित होने वाले शिक्षकों को क्या-क्या काम करने हैं-


गाइडलाइन की मुख्य बातें-

- 8 जून से 50 फीसदी स्टाफ संस्था प्रधान द्वारा तय नियमित रोटेशन में स्कूल में हाजिरी देगा। 

- ग्रीष्मावकाश अवधि में मुख्यालय से अन्यत्र उपस्थित शिक्षक, गाइडलाइन के अनुसार प्रस्तावित 10 जून 2021 के बाद परिवहन साधन संचालन अनुमत होने पर मुख्यालय पर उपस्थित होंगे। संस्था प्रधान द्वारा ऐसे शिक्षकों को बाध्य नहीं किया जा सकता। 

विद्यार्थियों के लिए ओओ घर में सीखें 2.0 चलाया जाएगा। इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप निर्माण, पेरेंट्स से संपर्क आदि कार्य 19 जून तक किए जाएंगे। इसके बाद बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। 


संस्था प्रधान की रहेगी जिम्मेदारी-

संस्थान प्रधान शत प्रतिशत शिक्षकों की भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे यानी 50 फीसदी शिक्षक विद्यालय में अन्य 50 फीसदी फील्ड में रोटेशन से नीचे दिए गए काम करेंगे।







Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने