Police community center में कोविड केयर सेंटर का आगाज

पुलिस सामुदायिक केंद्र में कोविड केयर सेंटर का आगाज

Jhunjhunu police covied care


Jagratnews.com । झुंंझुनू पुलिस के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित पुलिस के सामुदायिक केंद्र में आईआईएमयूएन के तत्वाधान में झुंझुनू जिला पुलिस की ओर से कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर को अनन्या बिरला फाउंडेशन एवं स्थानीय व्यापारियों द्वारा तैयार किया गया है। इस कोविड केयर सेंटर को टेक्निकल सपोर्ट के रूप में बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ बीडी वाजिया द्वारा चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो उससे पहले ही सारी तैयारियां यहां कर दी गई हैं। त्रिपाठी ने कहा कि समय की उपयोगिता को देखते हुए इस बीमारी से लड़ने के लिए अपनी क्षमता के माध्यम से कार्य करेंगे। कोविड केयर सेंटर में करीब २० बैड बनाए गए हैं और आवश्यकता अनुसार आगामी दिनों में बैडों की संख्या बढ़ाई एवं घटाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि सभी बैड पर प्रयाप्त मात्रा ऑक्सीजन सप्लाई के लिए सलैंडर एवं सभी प्रकार की चिकित्सा संबंधित व्यवस्थाएं पूरी कई की गई हैं। उन्होंने मदद करने वाले सभी व्यापारियों एवं अनन्य बिरला फाउंडेशन का आभार जताया

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने