सानिवि भी रहा विधायकों के निशाने पर
सोमवार को फिर करेंगे जिला कलक्टर उमरदीन खान समीक्षा
jagratnews ( Pradeep Gadhwal)
झुंझुनूं, 14 जून। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पेयजल के मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए नियमित समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए थे।जिसको लेकर सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित मुद्दों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।इस बैठक में सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व मंत्री एवं खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा मौजूद रहे। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने जलदाय विभाग के अभियंताओं और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए अगले सात दिन में बकाया प्रकरण निपटाने के लिए कहा। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों में गुणवत्ता की जांच का मुद्दा भी विधायकों ने उठाया।
बैठक में जनता जल योजना के बारे में जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण ने विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जल जीवन मिशन, ट्यूबवैल्स की खुदाई और चालू करने की स्थिति की समीक्षा की गई।
ठेकेदार अधिकारियों पर हावी हो रहे हैं मंडावा विधायक रीटा चौधरी
बैठक में मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने राणीसर गांव में पेयजल आपूर्ति में संबंधित ठेकेदार की मनमानी को लेकर शिकायत करते हुए मांग रखी कि ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार अधिकारियों पर हावी नहीं हो। उन्होंने कई ग्राम पंचायतों में पीएचईडी द्वारा मोटर बदले जाने पर वापस नहीं दिए जाने का मुद्दे पर भी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
काटली नदी पर बनी पुलिया, सड़क निर्माण समेत अन्य कार्यों पर
नाखुश राजेंद्र गुढ़ा कलक्टर से जांच कमेटी की रखी मांग
बैठक में उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा के सार्वजनिक विभाग पर खासे तीखे नजर आए। उन्होंने काटली नदी पर बनी पुलिया, सड़क निर्माण समेत अन्य कार्यों पर नाखुशी जताते हुए कहा कि इन कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए जिला कलक्टर सानिवि के सेवानिवृत अभियंताओं और जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक जांच कमेटी बनाएं, जो सानिवि के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करे। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने इस मांग पर सकारात्मक आश्वासन भी दिया। वहीं सानिवि के अधीक्षण अभियंता एन.के. जोशी ने सफाई देते हुए बताया कि निर्माण कार्यों का गारंटी पीरियड साढ़े तीन वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष किया गया है।
ट्यूबवैल की खुदाई उतनी नहीं होती है, जितनी होनी चाहिए-खेतड़ी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह
खेतड़ी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि ट्यूबवैल की खुदाई उतनी नहीं होती है, जितनी होनी चाहिए। अधिकारी और अभियंता ठेकेदारों पर नियंत्रण करें। वहीं उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने अगले 20 दिन तक पानी के टैंकर की सप्लाई बढ़ाने की बात कही।
ट्यूबवैल बोरिंग से पहले जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को बुलाकर जगह चिह्नित करें-नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा
नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि ट्यूबवैल के लिए बोरिंग करवाने से पहले उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को बुलाकर जगह चिह्नित करें और ग्राम पंचायत स्तर पर बनी निरीक्षण समिति की देखरेख में कार्य हो। उन्होंने गांरटी पीरियड में शामिल ट्यूबवैल की सूची भी मांगी।
गोठ गांव में पेयजल के लिए स्वीकृत 25 लाख रुपए की राशि के कार्य भी पूरे नहीं हुए- सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां
वहीं सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां ने कहा कि विधायक कोष से स्वीकृत राशि से बने ऐसे कूएं, जो ड्राई निकले हैं, उनकी सामग्री अन्य जगह पर शिफ्ट की जानी चाहिए। उन्होंने बूंद-बूंद सिंचाई के कनेक्शन लंबित होने पर रोष जताते हुए जल्द निस्तारण करवाने की मांग रखी। उन्होंने गोठ गांव में पेयजल के लिए पिछले साल स्वीकृत हुए 25 लाख रुपए की राशि के कार्य भी पूरे नहीं होने की शिकायत की। जिस पर जिला कलक्टर उमरदीन खान ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से जवाब मांगा और कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें