Health management of cow and buffalo,पशुपालक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु

पशुपालक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Health management of cow and buffalo

Jagratnews(प्रदीप गढ़वाल)

राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा पशुपालक कौशल विकास प्रशिक्षण अभियान की चतुर्थ श्रृंखला के अन्तर्गत ’’गाय-भैंस का स्वास्थ्य प्रबंधन’’ विषय पर निःशुल्क पांच दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऑनलाइन  शुभारंभ 10 जून को पशु विज्ञान केंद्र, कोटा के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक, प्रसार शिक्षा, राजुवास, बीकानेर प्रो. राजेश कुमार धूड़िया रहें। इस अवसर पर प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने कहा कि प्रसार शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा पशु कल्याण हेतु पशुपालकों के लिए कोविड की परिस्थिति देखते हुए विभिन्न जिलों में स्थापित पशु विज्ञान केंद्रों के माध्यम से पशुपालन से संबंधित जानकारी पशुपालकों तक ऑनलाइन  पहुंचायी जा रही है तथा 90 वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 16000 से भी अधिक पशुपालकों को जोड़ा जा चुका है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ’’पशुपालक कौशल विकास प्रशिक्षण अभियान के अन्तर्गत पांच दिवसीय निःशुल्क पशुपालक प्रशिक्षण शिविर की ऑनलाइन शुरूआत की गई है जिससे पशुपालक की कौशल का विकास हो सके। साथ ही पशुपालकों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रसार शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के आयोजन सचिव एंव प्रभारी पशु विज्ञान केंद्र, कोटा डाॅ. अतुल शंकर अरोड़ा ने बताया कि गाय-भैंसों का स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम (10 से 14 जून, 2021) में आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ में पशुपालन विभाग, कोटा डाॅ. चम्पालाल मीणा संयुक्त निदेशक, डाॅ. सोभाग सिंह, डाॅ. लक्ष्मण राव उपनिदेशक एंव कई वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारियों सहित राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के तकनीकी सलाहकार डाॅ. महेन्द्र कुमार गर्ग एंव इस पाँच  दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के वक्ताओं डाॅ. सी.पी. स्वर्णकार वैज्ञानिक केन्द्रीय भेड़ एंव ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, डाॅ. दीपिका धूड़िया सहायक आचार्य सीवीएएस, बीकानेर, डाॅ. लेनिन भट्ट वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी, जयपुर एंव डाॅ. अवनी राठौड़ वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी, कोटा ने भी कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के प्रथम दिवस के वक्ता डाॅ. गणेश नारायण दाधीच, उपनिदेशक, बहुउद्वेशीय पशुचिकित्सालय, कोटा ने ’’गाय-भैंसों के प्रमुख संक्रामक रोग’’ के बारें में विस्तृत जानकारी दी। डाॅ. निखिल श्रृंगी व डाॅ. तृप्ति गुर्जर ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया। प्रथम दिवस में 90 से अधिक पशुपालकों ने भागीदारी निभाई जिसमें एक तिहाई से अधिक महिला पशुपालक लाभान्वित हुई। साथ ही पशुपालकों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने