पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनू के भवन का ऑनलाइन लोकार्पण हुआ
राज्यपाल कलराज मिश्र,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया
Jagratnews(pardeep garhwal)पशु विज्ञान केंद्र सिरियासर कला, झुंझुनू के भवन का ऑनलाइन लोकार्पण राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र रहे। विशिष्ट अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया व डॉ विष्णु शर्मा, कुलपति, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर रहे। मंडावा विधायक रीटा चौधरी,जिला कलेक्टर उमरदीन खान व केंद्र प्रभारी अधिकारी प्रमोद कुमार ने ऑनलाइन प्रोग्राम को कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होकर भाग लिया। विधायक रीटा चौधरी ने कहा की पशु विज्ञान केंद्र से जिले पशुपालकों को पशु पालन के संबंध में नवीन तकनीकी व नवाचार के बारे में समय-समय पर प्रशिक्षण मिलने से और अधिक फायदा मिलेगा। प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि केंद्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण का आयोजन कर पशु पालन से संबंधित नवा चारों को पशु पालकों तक पहुंचा कर पशु पालकों की आजीविका बढ़ाने में पशु विज्ञान केंद्र का अहम योगदान रहेगा। कार्यक्रम में केंद्र के डॉ विपिन चंद्र साहू व डॉ सुखवीर सिंह राहर एवं पशुधन सहायक दिलीप सिंह कविया व सुमित गोस्वामी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें