Against repeal of agricultural laws,तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने भरी हुंकार

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने भरी हुंकार

Against repeal of agricultural laws


झुंझुनू। तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के विरोध में एक बार फिर किसानों ने अपनी हुंकार भरी। किसानों ने कहा कि जब तक यह मोदी सरकार जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं लेगी तब तक  देश का किसान सड़कों पर रहेगा। गुरुवार को कॉन्फ्रेंस करके 26 जून को बालाजी स्टैंड पर होने वाली किसान महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का न्यौता दिया। संयुक्त किसान मोर्चा की पूरी टीम  गांव गांव जाकर घर घर जनसम्पर्क कर रही है। अधिक से अधिक संख्या में 26 जून को बालाजी स्टैंड पर पहुंचने का आग्रह कर रही है। किसान अब आर और पार की लड़ाई लड़ने के मुड़ में है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रहलाद झाझडिया हांसलसर धर्मपाल गुर्जर केशरीपुरा, चौधरी महताब खरबास, रामस्वरूप मील,पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल खेदड़,कैप्टन मोहर सिंह फोगाट, गांवों गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर 26 जून को होने वाली किसान महापंचायत में अधिक से अधिक पहुंचने का न्यौता दे रहे हैं।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने