Veterinary University Bikaner, पशुपालक कौशल विकास प्रशिक्षण अभियान का समापन

पशुपालक कौशल विकास प्रशिक्षण अभियान का समापन

पांच दिवसीय निशुल्क ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर आयेजित 

Jagratnews प्रदीप गढ़वाल। पशुपालक कौशल विकास प्रशिक्षण अभियान के तहत पांच दिवसीय निशुल्क ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। पशु विज्ञान केन्द्र लूणकरनसर द्वारा पशु प्रजनन प्रबंधन श्रंखला के पांचवे एवं अंतिम दिन प्रो. जितेंद्र सिंह मेहता विभागाध्यक्ष, पशु प्रसूति एवं मादा रोग विज्ञान विभाग वेटरनरी कॉलेज बीकानेर ने पशुओं में कृत्रिम एवं प्राकृतिक गर्भाधान के बारे में व्याख्यान दिया। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में जुड़ने के लिए पशुपालकों को धन्यवाद दिया और वेटरनरी विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रम रेडियो कार्यक्रम धीणे री बात्यां, राजुवास ई-पशुपालक चौपाल व पशुपालन नए आयाम जैसी मासिक पत्रिकाओं के बारे पशुपालकों को अवगत कराया और इन कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रसार शिक्षा निदेशालय के द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन प्रशिक्षण के मुख्य वक्ता प्रो. जी.एन. पुरोहित, डॉ. अशोक कुमार व डॉ. स्वाति रूहिल भी उपस्थित रहे। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर के आयोजक सचिव एवं प्रभारी अधिकारी पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर डॉ. अमित कुमार चौधरी ने दुग्ध उत्पादन में बीकानेर जिले का योगदान व विश्वविद्यालय द्वारा पशुपालकों के लिए उपलब्ध सेवाओं से अवगत कराते हुए भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों द्वारा पशु पालकों को जागरूक करने का विश्वास दिलाया।। ऑनलाइन शिविर का संचालन आयोजन सहसचिव डॉ. अशोक डांगी, डॉ. मनीष सोनगरा, डॉ. प्रमोद मोहता ने किया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर में बीकानेर जिले के विभिन्न तहसील के ८८ पशुपालकों ने भाग लिया।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने