Sudhindra mund became the helping hand आमजन के लिए लायें 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,जरुरतमंद को खिला रहे खाना

हैल्पिंग हैंड बने सुधींद्र मूंड(Sudhindra Mund became the helping hand)
साथियों के साथ मिलकर आमजन के लिए लायें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,जरुरतमंद को खिला रहे खाना


जाग्रत न्यूज(jagrat news) प्रदीप गढ़वाल कोरोना महामारी की दूसरी में राजस्थान भी अछूता नहीं है अस्पतालों( में जगह नहीं मिल रही है ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है ,जीवन रक्षक इंजेक्शनो की कालाबाजारी हो रही है लोगों को बचाने के लिए उनके परिजन महंगी दरों पर मेडिकल सुविधाएं ले रहे हैं मदद के लिए नेता और विधायकों के फोन बंद आ रहे हैं। पैसे और पैरवी के बावजूद लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं,ऐसे में जनता सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रही है उन खबरों को सोशल मीडिया पर देखकर झुंझुनू यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड के नेतृत्व में युवाओं की पहल ने अब तक कई लोगों की जान बचाई है और उससे ज्यादा हजारों को उम्मीद बंधाई है कि 'हौसला रख सब अच्छा होगा। यह वक्त भी गुजर जाएगा।'
ऐसे की जा रही मदद
सुधींद्र मूंड सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए 
मरीजो के नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ उनकी जरूरत अस्पतालों में खाली बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता और दवाइयों से मदद कर रहे है।
यूथ कांग्रेस के ये युवा सोशल मीडिया पर मदद म़ांगने वालो को जरूरत के समय कोरोना पीड़ित परिवार के सदस्य को फोन कर जरूरी जानकारी ले रहे। यह युवा अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन देने में भी मदद कर रहे।

राजीव गांधी पुण्यतिथि सेवा दिवस के रुप में मनाकर आमजन के लिये लाये 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 
कोरोना महामारी के दौरान पीड़ित जरूरतमंदों को हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए यूथ कांग्रेस की ओर से इस बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सेवा दिवस के रूप में मनाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराए गए हैं। जो लोगों को निशुल्क मुहैया कराए जाएंगे जिसके लिए एक हेल्प नंबर जारी किया गया है।जिला अध्यक्ष सुधींद्र मूंड ने बताया कि तकरीबन  लाख रुपए 31 हजार की लागत से साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  खरीदे हैं वहीं 6 अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के सहयोग से खरीदे गए हैं।

सुधींद्र मूंड पदाधिकारी के साथ मिलकर जरूरतमंदो को खिला रहे है खाना-
वैश्विक महामारी में कामकाज बंद है कई ऐसे जरूरतमंद है जिनको भोजन की आवश्यकता है उनके लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड के नेतृत्व में जिले भर में खाने के पैकेटो को वितरण करने  का कार्य किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने यह निर्णय लिया कि राजीव गांधी जयंती पर किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा इसके लिए तहसील वाइज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है जो जरूरतमंदों को खाना वितरित करेंगे यूथ कांग्रेस की ओर से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांटे गए जिला मुख्यालय पर तकरीबन 300 लोगों को यह पैकेट वितरित किए गए हैं।
इसके अलावा  विधानसभा अध्यक्षो के जिम्मेदारी दी गई है मंडावा मे नवाज शरीफ नेतृत्व में मलसीसर में फूड विकेट पैकेट वितरण का कार्य किया गया है।पिलानी में विपिन नूनिया,नवलगढ़ लोकेश जागीड़ , सुरजगढ़ में मनफूल डैला, खेतड़ी में अनूप गुर्जर , उदयपुरवाटी में नरेन्द्र जैतपुरा झुंझुनू में आमिर खान के नेतृत्व मे लोगों की सेवा कर यह दिवस मनाया हैं।फुड वितरण का कार्य  लगातार जारी रहेगा।



Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने