24 अप्रैल से 8 जून तक रहेगा जन अनुशासन लोक डाउन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा वहीं कुछ जिलों में 1 जून के बाद कोरोना संक्रमित ओं की संख्या घटने पर व्यवसाय गतिविधियों में दी जा सकती है छूट
इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है राजस्थान सीएम हाउस से । जहां से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने lockdown को लेकर बड़ा फैसला लिया है ।
राजस्थान में 23 मई से बढ़ने की संभावना के मद्देनजर रविवार शाम सीएम अशोक गहलोत ने तीसरा जन अनुशासन पकवाड़ा लोक डाउन २४ मई से ८ जून तक लागू कर दिया है इसमें जो २४ मई को सुबह ५:०० से ८ जून को प्रातः ५:०० बजे तक रहेगा इसकी बड़ी खास बात यह रही कि सार्वजनिक स्थल पर फेस मास्क या फेस कवर नहीं करने पर जुर्माने की राशि ₹५०० से बढ़ाकर ₹१००० कर दी गई है वही बाजार शुक्रवार २८ मई दोपहर १२:०० से मंगलवार १ जून प्रातः ५:०० बजे तक शुक्रवार ४ जून दोपहर १२:०० से मंगलवार ८ जून प्रातः ५:०० बजे तक बंद रहेंगे वही युवा समारोह को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया है ३० जून तक स्थगित कर दिए गए हैं जिसमें कोर्ट मैरिज हो या घर में हो ११ लोगों का अनुमति होगी हेल्पलाइन १८१ पर या वेब पोर्टल पर सूचना देनी होगी इसके अलावा नहीं जाने वाले यात्रियों की जांच रिपोर्ट देनी होगी
एक टिप्पणी भेजें