Parindes in the temple tied for unmatched birds,देवसेना संगठन झुंझुनू का परिंडा अभियान


 


अपने क्षेत्र में 11 परिंडे लगाए-धर्मपाल गुर्जर

जाग्रत न्यूज (प्रदीप गढवाल)। देवसेना संगठन झुंझुनू ने रविवार को  केसरीपुरा  हीरामल मंदिर देवस्थान पर बेजुबान पंक्षी प्राणियों के लिए  देवसेना जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में परिंडे लगाए। मई जून  ग्रीष्मकालीन महिने में अमुक जानवरों के लिए 11 परिंडे लगाए गए धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि उदयपुरवाटी के 84,हीरामल मंदिरों पर यह परिंडा अभियान चलाया जाएगा,अमुक व बेजुबान जानवरों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुन्य काम और धर्मपाल गुर्जर ने कहा है कि हर व्यक्ति कि यह जिम्मेदारी है कि वो कम से कम अपने क्षेत्र में 11 परिंडे लगाए,इस मौके पर देवसेना जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर,विजय सिंह धाबाई, निखिल धाबाई, ओमप्रकाश गुर्जर, भवानी सिंह गुर्जर,वंश गुर्जर  आदि लोग मौजूद थे

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने