Online training camp on biodiversity day,पशुपालन में ये अपनाने से बढ़ती है ग्रोथ

पशुओं के लिए संतुलित आहार महत्वपूर्ण :-डॉ प्रमोद कुमार

जाग्रत न्यूज(प्रदीप गढ़वाल)। संतुलित आहार देने से आहार सुपाच्य, पौष्टिक होता है व पशु लंबे समय तक ज्यादा दूध देता है और पशु स्वस्थ रहता है तथा समय पर हिट में आता है और प्रजनन संबंधित व्याधियों कम होती हैं येे बताया हैं पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनू केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने। डॉ विपिन चंद्र ने कहा हैं कि संतुलित आहार में दो तिहाई हिस्से में चारा तथा एक तिहाई में दाना का मिश्रण होता है। चारे के मिक्सर को दो तिहाई सूखा चारा व एक तिहाई गिला चारा दे सकते हैं। डॉ सुखवीर ने दाने के विभिन्न मिश्रण के बारे में बताया । 100 किलो दाने में एक तिहाई अनाज, एक तिहाई खल, एक तिहाई चूरी लेकर के साथ में  दो किलो  मिनरल मिक्सर  तथा 1 किलो नमक मिलाकर तैयार किया जा सकता है।संतुलित दाना मिक्सर गाय को 3 से 4 किलो व भैंस को 4 से 5 किलो तक खिलाना चाहिए । दुधारू पशुओं के लिए गाय में हर 3 किलो दूध के पीछे 1 किलो  व भैंस में हर 2 किलो दूध के पीछे 1 किलो दाना मिक्सर बढ़ाना पड़ता है। गर्भस्थ पशुओं की देखभाल के लिए भी अंतिम दिनों में अतिरिक्त दाना मिश्रण देना पड़ता है। ये सब जानकारी राजस्थान पशु चिकित्सा एंव पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनू के द्वारा विश्व जैव विविधता दिवस पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन किया गया जिसमें 24 पशुपालकों को दी गई। 

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने