भगवान परशुराम का जीवन चुनौती से दृढ़तापूर्वक सामना करने की सीख देता,Need to take inspiration from valor and valor like Lord Parshuram: Dhukia
भगवान परशुराम जैसा पराक्रम और शौर्य से प्रेरणा लेने की जरूरत: ढूकिया
Jagratnews.com झुंझुनू भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा है कि भगवान परशुराम जी के पराक्रम और शौर्य से मानव सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए, उनके जीवन और मानव कल्याण के लिए किए कार्यो और आदर्शो का अंगीकार करें। वे गुरूवार को भगवान श्री परशुराम जयन्ती के पूर्व संध्या पर आयोजित भगवान परशुराम के चिंतन की वर्तमान संदर्भ में प्रांसगिकता विषय पर आयोजित वर्चुअल विचार गोष्ठी में बोल रहे थे। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के इस काल में भगवान श्री परशुराम जी की जंयती का यह शुभ अवसर, हमें इस चुनौती का दृढ़तापूर्वक सामना करने की सीख देता है।
इंजी. ढूकिया ने कहा की भगवान परशुराम पराक्रम के प्रतीक माने जाते है। मानवहित के लिए किये गए कार्यो के लिए भी उन्हें जाना जाता है। भगवान परशुराम के जीवन चरित्र से यह शिक्षा मिलती है कि देश, धर्म व समाज की रक्षा के लिए सदैव अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देना चाहिए। इस वर्चुअल विचार गोष्ठी में झुझुनूं जिला भाजपा प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, मण्डावा की पार्षद सपना शर्मा - संदीप शर्मा, मलसीसर के अरूण, चिंरजीलाल, रामरतन, सुधीर व ऊषा कौशिक, सन्तोष शर्मा, बिसाऊ के मनोज मिश्रा, किशन पारीक, मण्डावा के जितेन्द्र सुरोलिया, जितेन्द्र इंदोरिया, पूर्व पार्षद मण्डावा क्रमश: गोविन्दराम जोशी, कैलाश पीपलवा, गायत्री परिवार - शांति कुन्ज हरिद्वार के प्रतिनिधि एनएन पारीक, विमलेश एडवोकेट, तनसुख जोशी व महावीर शर्मा आदि शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें